Share on Google+    

Archan WebTech

+91 98798 - 97332Call us Monday-Saturday: 8.00 am - 8.30 pm

KARELA POWDER/JUICE (करेले)

Health Benefits of Karela Powder, Juice: Diabetes, Cancer, Antioxidant, Asthma, Skin,Digestion, Hiv/aids, Weight loss, Immune system, Constipation

Bitter gourd is rich in antioxidants and other helps to increase the immune system it acts like a proper defense system to fight against illness. It is rich in fibre and thus prevents constipation and also cures stomach disorders by helping in stimulating secretion of gastric juices.

करेले का कड़वा स्वाद भले ही आपको विचलित करे लेकिन इसके स्वास्थयवर्धक गुणों के कारण ये काफी लोकप्रिय है। इसके औषधीय गुणों से आप कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं. इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन सी और कई विटामिन बी का एक प्रचुर स्रोत है। इसमें आहार फाइबर भी अच्छी मात्रा में शामिल है और इसमें कैलोरी भी कम होती है। यह लिनोलेनिक एसिड (एक आवश्यक, ओमेगा -6 फैटी एसिड) और ओलिक एसिड (एक असंतृप्त वसा) का भी एक अच्छा स्रोत है।

करेले के फायदे - Karela Ke Fayde in Hindi

1. वजन घटाने में सहायक
करेला फायटो-न्यूट्रिएंट्स एवं एंटी-ऑक्सीडेंट का एक बहुत ही प्रचुर स्रोत है जो वजन घटाने में सहायक है। यह कार्बोहाइड्रेट्स के उपापचय को उत्तेजित कर शरीर में एकत्रित वसा की मात्रा को कम करता है। इसके अलावा यह फाइबर का भी एक अच्छा स्रोत है और इसमें कैलोरीज भी कम होती है।

2. कोलेस्ट्रॉल को कम करने में
यह हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी सहायक है। इसका श्रेय इसमें निहित उत्तम फायटो-नुट्रिएंट्स एवं एंटी-ऑक्सीडेंट्स को जाता है। इससे दिल के दौरे, हृदय रोग एवं स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है।

3. हैंगओवर्स से छुटकारा दिलाए
यदि आप हैंगओवर्स से परेशान हैं तो करेले के पास आपकी इस समस्या का भी समाधान है। इसमें एंटी-इन्टॉक्सिकेशन गुण पाए जाते है जो शरीर से विषाक्त प्रदार्थों को निकास द्वार तो दिखाता ही है परंतु साथ ही में शराब द्वारा लिवर को पहुँचने वाली क्षति से भी बचाव करता है। यह आपकी शराब पीने की लत को भी कम कर देता है।

4. मधुमेह को नियंत्रित करने में
यह रक्त में शर्करा के स्तर को प्रभावित कर उसे कम करने में सहायता करता है। इसके अलावा इसमें चरन्तीं, विसीने पॉलीपेप्टाइड-पी नामक तीन सक्रिय मधुमेह विरोधी यौगिक भी मौजूद हैं. यह पैंक्रियास के इन्सुलिन उत्पादन को उत्तेजित करता है और इन्सुलिन प्रतिरोध से भी बचाव करता है। इसकी यह खूबी इसे टाइप-1 एवं टाइप-2 दोनों ही प्रकार के मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद बना देती है।

5. कैंसर से करे बचाव
करेले में निहित एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर की फ्री-रेडिकल क्षति से सुरक्षा करता है। करेले का सेवन करने से ग्रीवा, प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है। एक शोध के अनुसार करेला ट्यूमर के विकास पर भी रोक लगाता है।

6. लिवर के लिए स्वास्थ्यवर्धक
करेले के लिए अत्यंत स्वास्थ्यवर्धक होते हैं. यह लिवर के कार्यशीलता में सुधार लाता है और रक्त को स्वच्छ करने में मदद करता है। यह लिवर में से विषाक्त प्रदार्थों को बहार निकालने में भी सक्षम है। लिवर के सुचारू रूप से कार्य करने पर मोटापा, हृदय रोग, क्रोनिक थकान, सिर दर्द, पाचन समस्याओं, पीलिया एवं अन्य कई रोगों के होने का खतरा कम हो जाता है।

7. आंत के कीड़ों को खत्म करे
करेले में अन्थेलमिंटिक यौगिक पाए जाते हैं जो आंत में हानिकारक कीड़ों का नाश करते हैं. यह ना केवल उन परजीवी का अंत करता है अपितु साथ ही उनके मरणोपरांत आंत में बचे विषाक्त प्रदार्थों से भी छुटकारा दिलाता है।

8. रक्त को साफ रखे
करेला शरीर में एक प्राकृतिक रक्त शोधक के रूप में कार्य करता है और रक्त को स्वच्छ रखने में सहायक है। यह रक्त विकारों के उपचार में मदद करता है। यह त्वचा को नाय निखार देने के लिए भी जाना जाता है और त्वचा को मुँहासे, सोरायसिस और एक्जिमा जैसी समस्याओं से भी मुक्त कराता है।

9. इम्यून सिस्टम को बनाए मजबूत
नियमित रूप से करेले का सेवन शरीर को बीमारियों से लड़ने की अमित क्षमता प्रदान करता है। यह इम्यून सिस्टम को फ्री-रेडिकल क्षति से भी बचाता है। अपने इम्यून सिस्टम की शक्ति को बढ़ावा देने के लिए करेले को अपने दैनिक आहार में शामिल करें और गंभीर बीमारियों से शरीर का संरक्षण करें.

10. बवासीर का उपचार करने में
करेले में निहित उत्तम एंटी-इंफ्लेमेटरी एवं एंटी-ऑक्सीडेंट गुण, इसे बवासीर के लिए एक उत्तम आहार बनाते हैं. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर भी पाया जाता है को मल-त्याग क्रिया को नियमित एवं सरल बना देते हैं. करेला इस वजह से बवासीर एवं बार बार होने वाली कब्ज दोनों से छुटकारा दिलाने में सक्षम है।

करेले के नुकसान - Karela Ke Nuksan in Hindi

* जिन करेलों पर पीले या नारंगी रंग के धब्बे हो या फिर नरम स्थल हो उन्हें खरीदने से बचें.
* इसके अत्यधिक सेवन से पेट में हल्का दर्द या दस्त हो सकता है।
* गर्भवती महिलाओं को बहुत ज्यादा करेला खाने से बचना चाहिए क्योंकि यह समय से पहले ही शिशु-जन्म का कारक बन सकता है।

Contact Form

Contact form submitted!
We will be in touch soon.